Followers

Monday, February 21, 2011

आये थे तेरे शहर में


आये थे तेरे शहर में मेहमान की तरह,
लौटे हैं तेरे शहर से अनजान की तरह !

सोचा था हर एक फूल से बातें करेंगे हम,
हर फूल था मुझको तेरे हमनाम की तरह !

हर शख्स के चहरे में तुझे ढूँढते थे हम ,
वो हमनवां छिपा था क्यों बेनाम की तरह !

हर रहगुज़र पे चलते रहे इस उम्मीद पे,
यह तो चलेगी साथ में हमराह की तरह !

हर फूल था खामोश, हर एक शख्स अजनबी,
भटका किये हर राह पर गुमनाम की तरह !

अब सोचते हैं क्यों थी तेरी आरजू हमें,
जब तूने भुलाया था बुरे ख्वाब की तरह !

तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !

साधना वैद

26 comments :

  1. आये थे तेरे शहर में मेहमान की तरह,
    लौटे हैं तेरे शहर से गुमनाम की तरह !

    सोचा था हर एक फूल से बातें करेंगे हम,
    हर फूल था मुझको तेरे हमनाम की तरह !
    bahut hi sundar hai har baat .

    ReplyDelete
  2. हर फूल था खामोश, हर एक शख्स अजनबी,
    भटका किये हर राह पर नाबाद की तरह !

    बहुत खूबसूरती से जज़्बात लिखे हैं ....सच यूँ ही गुमनाम से हो कर रह जाते हैं ...ऐसा कभी कभी लगता है ...

    ReplyDelete
  3. आये थे तेरे शहर में मेहमान की तरह,
    लौटे हैं तेरे शहर से गुमनाम की तरह !

    तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !
    वहा बहुत ही खुबसुरत गजल , अपने ख्यालो सी लगी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. "हर फूल था खामोश ,हर यक शक्ष अजनबी ,
    भटका किये हर राह पर , नाबाद की तरह "
    बहुत सुन्दर और गहरे भाव लिए रचना |बधाई
    आशा

    ReplyDelete
  5. खुद खाक में मिलकर भी उसके अफताब बने रहने की दुआ और ख़ुशी ...प्रेम यही तो है !

    ReplyDelete
  6. आदरणीय साधना वैद जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    अरे वाह ! आपका यह भी रूप है !?

    तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह


    वाह वाऽऽऽह !
    बहुत ख़ूबसूरत शे'र !
    बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल !


    प्रणय दिवस सप्ताह भर पहले था … बसंत ॠतु तो अभी बहुत शेष है ।
    मंगलकामना का अवसर क्यों चूकें ?
    प्रणय दिवस की मंगलकामनाएं !

    ♥ प्यारो न्यारो ये बसंत है !♥
    बसंत ॠतु की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  7. इसमें तो बसंत की खुशबू है

    ReplyDelete
  8. adarniya sahdana ji ,
    namskar ,
    kya bat hai " aaye the tere shahar men ----." bahut sundar shilp ,bhavnaon ko snjyote huye . dhanyavad

    ReplyDelete
  9. आये थे तेरे शहर में मेहमान की तरह,
    लौटे हैं तेरे शहर से गुमनाम की तरह !
    wah re judai
    lajawab

    ReplyDelete
  10. अब सोचते हैं क्यों थी तेरी आरजू हमें,
    जब तूने भुलाया था बुरे ख्वाब की तरह !

    तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !

    सुंदर ,बहुत भावपूर्ण शेर है.
    चित्र से और भी सजग सी हो गयी है रचना -
    बधाई .

    ReplyDelete
  11. हर फूल था खामोश, हर एक शख्स अजनबी,
    भटका किये हर राह पर नाबाद की तरह !

    तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !
    वाह बहुत सुन्दर ! ये दो शेर तो दिल को छू गये। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  12. अब सोचते हैं क्यों थी तेरी आरजू हमें,
    जब तूने भुलाया था बुरे ख्वाब की तरह !
    ...aur isi soch me dil bhatakta hai raat bhar

    ReplyDelete
  13. आये थे तेरे शहर में मेहमान की तरह,
    लौटे हैं तेरे शहर से गुमनाम की तरह !अब सोचते हैं क्यों थी तेरी आरजू हमें,
    जब तूने भुलाया था बुरे ख्वाब की तरह !

    तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !

    हर शेर खूबसूरत्…………शानदार गज़ल्।

    ReplyDelete
  14. बहुत ही खुबसुरत प्रस्तुति......

    ReplyDelete
  15. अब सोचते हैं क्यों थी तेरी आरजू हमें,
    जब तूने भुलाया था बुरे ख्वाब की तरह !

    सच है....ऐसे लोगों की आरजू ही क्यूँ करनी...जिसने भुला दिया...पर प्रेम में लेन-देन नहीं होता...
    बहुत ही मर्मस्पर्शी रचना

    ReplyDelete
  16. साधना जी इस खूबसूरत रचना के लिए बधाई स्वीकार करें...
    नीरज

    ReplyDelete
  17. साधना जी,
    आपने गजल में सांसारिक जीवन के यथार्थ को बड़े ही खूबसूरती से उतारा है। आभार।

    ReplyDelete
  18. आये थे तेरे शहर में मेहमान की तरह,
    लौटे हैं तेरे शहर से गुमनाम की तरह !

    बहुत खूबसूरत गज़ल..हरेक शेर लाज़वाब..मन को छू जाता है हरेक शेर.आहूत सुन्दर ..

    ReplyDelete
  19. सोचा था हर एक फूल से बातें करेंगे हम,
    हर फूल था मुझको तेरे हमनाम की तरह !

    अर्थपूर्ण,भावपूर्ण ह्रदय के करीब रचना..
    अति सुन्दर/...

    .................................
    Ashutosh
    https://ashu2aug.blogspot.com/
    https://ashutoshnathtiwari.blogspot.com/

    ReplyDelete
  20. अब सोचते हैं क्यों थी तेरी आरजू हमें,
    जब तूने भुलाया था बुरे ख्वाब की तरह

    बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल .....बेमिसाल रचना

    ReplyDelete
  21. तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !
    bahut khoobsurat...

    ReplyDelete
  22. तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !
    बहुत ही खुबसुरत गजल..शेर तो दिल को छू गये...

    ReplyDelete
  23. आये थे तेरे शहर में मेहमान की तरह,
    लौटे हैं तेरे शहर से गुमनाम की तरह !

    खूबसूरत गज़ल

    ReplyDelete
  24. तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !

    बहुत खूब.

    ReplyDelete
  25. तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !
    बहुत बढ़िया , अति उत्तम

    ReplyDelete
  26. अब सोचते हैं क्यों थी तेरी आरजू हमें,
    जब तूने भुलाया था बुरे ख्वाब की तरह !

    तू खुश रहे अपने फलक में आफताब बन,
    हम भी सुकूँ से हैं ज़मीं पे ख़ाक की तरह !

    ch.ch.ch.....itni maayoosi bhi acchhi nahi hoti...
    aaj vo aaftaab hai to kya...ant me to aa milega saanjh se.

    ReplyDelete